AMARSTAMBH

एडीजी रमित शर्मा ने शुरू किया ‘वॉक थ्रू’ अभियान : पार्कों, बाजारों और मंदिरों में पुलिस करेगी पैदल गश्त

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी ( दैनिक अमर स्तंभ)


बरेली——- बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से वॉक थ्रू अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 18 मई से 24 मई तक जोन के सभी 9 जिलों में चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिसकर्मी सुबह और शाम के समय सार्वजनिक स्थलों पर पैदल गश्त और लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं।
एडीजी रमित शर्मा के अनुसार, वॉक थ्रू अभियान के तहत उन सभी सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां आमतौर पर ज्यादा भीड़ होती है, जैसे पार्क, मैदान, बाजार और पूजा स्थल। इन जगहों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी। पुलिसकर्मी वर्दी के साथ-साथ कुछ सादे कपड़ों में भी मौजूद रहेंगे, ताकि जनता में सुरक्षा का भरोसा और अधिक गहरा हो सके।
अभियान के दौरान पुलिसकर्मी जनता से सीधा संवाद करेंगे और कानून-व्यवस्था को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश करेंगे। एडीजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अनुशासन में रहें और जनता के साथ सौम्य व विनम्र व्यवहार करें।
यह अभियान पूरे जोन में एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और बिजनौर जिले शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करना और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाना है।
एडीजी रमित शर्मा की यह पहल कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ पुलिस की जनता के प्रति जवाबदेही को भी दर्शाती है। इस अभियान के जरिए पुलिस लोगों की समस्याएं भी जान सकेगी और तत्काल समाधान की दिशा में कदम बढ़ाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads