AMARSTAMBH

एडीसीपी ट्रैफिक ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत किया जागरूक

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। बुधवार को एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत “जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट् साइंस एंड कॉमर्स” ,साकेतनगर के तत्वाधान में आयोजित “रोड सेफ्टी अवेयरनेस रैली” में प्रतिभाग़ करने वाले बच्चों, कॉलेज स्टाफ, कॉलेज प्रशासन के पदाधिकारीगण के साथ आमजनमानस आदि को यातायात नियमों , सुगम यातायात प्रबन्धन,आपातकालीन देखभाल, गुडसेमेरिटन, सीटबेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल /ईयर फोन का प्रयोग न करना आदि के बारे में जानकारी दी गई ।शहर की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था में उपरोक्त का क्या योगदान हो सकता है, सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आदि के बारे में अवगत कराते हुए रोड साइन, यातायात चिन्ह, फर्स्ट एड , गोल्डेन आवर आदि की भी जानकारी दी गई। यातायात नियमों के पालन व जागरूकता संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले महिलाओं /पुरुषों /स्कूली बच्चों को सचेत करने के साथ साथ बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पुरुषों महिलाओं को हेलमेट प्रदान किए गए । जागरण कॉलेज साकेतनगर से दीप टॉकीज तिराहा और दीप टॉकीज तिराहा से जागरण कॉलेज तक ट्रैफिक अवेयरनेस रैली निकाली गई।यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads