AMARSTAMBH

एमएलसी रामसूरत राजभर का केक काटकर मनाया गया जन्म दिन ,साल और कम्बल का किया गया वितरण

गरीबों की सेवा हमारी सबसे बड़ी मजबूती : एमएलसी राम सूरत राजभर

संदीप यादव
आजमगढ़(अमर स्तम्भ)/जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल मक्खापुर में एमएलसी राम सूरत राजभर का 65 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर रामसूरत राजभर एमएलसी ग्राम लोहारा ब्लॉक सठियांव थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ के गो रक्षक स्व0 रामसुंदर यादव (पूर्व प्रधान) जिनकी हत्या 15 दिसंबर सन् 1997 ई0 मे कुछ आततायियों द्वारा कर दी गई उनके नाम से ग्राम लोहरा के मुख्य मार्ग पर अनिरुद्ध यादव उर्फ मोनू के प्रयास से जिला पंचायत क्षेत्र गजहडा मे गो रक्षक पूर्व प्रधान राम सुंदर यादव एवं मुन्नर यादव स्मृति द्वारा के निर्माण घोषित हुई एमएलसी रामसूरत राजभर द्वारा स्मृति द्वारा गेट निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की गई
गो-रक्षक स्व0 राम सुन्दर यादव (पूर्व प्रधान ) व श्री मुन्नरयादव समाज और गो रछा हिन्दुत्व के पुरा जीवन समर्पित कर दिए थे इस दौरान पात्र लोगों में साल का वितरण भी किया गया । वक्ताओं ने एमएलसी राम सूरत राजभर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके दिर्घायु होने की कामना किया एमएलसी रामसूरत राजभर ने अपने जन्मदिन पर गरीबों के कंबल वितरण करते हुए कहां की गरीब परिवारों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है इन्हीं गरीबों के आशीर्वाद से समाज की सेवा करने का अवसर हमें मिला है इसी प्रकार सेवा मै हमेशा करता रहूंगा जिससे हमारी मजबूती बनी रहे इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु विक्रांत पांडे रमेश राजभर कृष्णा चंद्र पांडे छोटन गुप्ता राममिलन अग्रहरि गोपाल राजभर अनिरुद्ध यादव आदि लोग मौजूद रहे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads