AMARSTAMBH

एल आर किड्स गार्डन स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह

मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
पनकी रोड आवास विकास तीन नंबर एल आर किड्स गार्डन स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने डांस ,स्वर पाठ,कविता एव अभिनय के माध्यम से वीर बलिदानियों के बलिदान को प्रस्तुत किया l


ध्वजारोहन के तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक भूपेन्द्र वर्मा ने अपने भाषण में बच्चों को बताया की -भारत की आजादी के लिए लड़ने वालों के बलिदान और एक लोकतांत्रिक गणराज्य के लिए उनके दृष्टिकोण का सम्मान करें। इस पर विचार करें कि उनकी विरासत आज हमें किस प्रकार प्रेरित करती है। विविधता में एकता के विषय का अन्वेषण करें, इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि भारत में विभिन्न संस्कृतियाँ, धर्म और भाषाएँ कैसे सामंजस्यपूर्ण रूप से सह-अस्तित्व में हैं, जिससे देश अद्वितीय बनता है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडीजीसी धर्मेंद्र वर्मा ने देश के संविधान और उसके मौलिक अधिकारों से अवगत कराया ! कार्यक्रम का समन्वय प्रधानाचार्या आरती सेठ द्वार किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि आज के युग में बच्चों को बाल्य मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मॉडल आधारित शिक्षा पद्धति की आवश्यकता के बारे में बताया। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को सफल योजना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया l

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads