AMARSTAMBH

एसडीएम ने पटना पक्षी विहार स्थित मंदिर का निरीक्षण किया कावड़ यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए

रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
एटा~ जलेसर प्रशासन कावड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। एसडीएम भावना विमल और सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने पटना पक्षी विहार स्थित मंदिर पर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
*कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां:*
*सुरक्षा और सुगमता*: एसडीएम भावना विमल ने स्पष्ट किया कि कावड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने सुरक्षा और सुगमता के इंतजामों पर विशेष ध्यान देने को कहा है- *अतिक्रमण हटाने के निर्देश*: एसडीएम भावना विमल ने कावड़ यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने रखे अतिक्रमण को तत्काल हटा लें- *पुलिस और प्रशासन अलर्ट*: पुलिस और प्रशासन कावड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं,
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।</

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads