AMARSTAMBH

एसीएमओ डॉक्टर रमित रस्तोगी के नेतृत्व में अस्पतालों का निरीक्षण कर मेडिकल नाम्स पूर्ण न होने सील की कार्यवाही की गई

मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ
)। नौबस्ता क्षेत्र स्थित निशू हॉस्पिटल एवं शुभ गणेश हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नीशू हॉस्पिटल का पंजीकरण तो पाया गया। जिसमें 10 बेड का रजिस्ट्रेशन था। लेकिन अस्पताल में 20 बेड पाए गए जिस पर 12 मरीज भर्ती थे। चिकित्सालय में कोई भी मेडिकल ऑफिसर या प्रशिक्षित स्टाफ नहीं पाया गया। साथ ही आवेदन पत्र में दर्शाये गए कोई भी चिकित्सा व पैरामेडिकल स्टाफ नहीं पाया गया। व चिकित्सालय एवं ओ.टी. साफ सफाई नहीं पाई गई। जिसके दृष्टिगत चिकित्सालय की ओटी सील करते हुए चिकित्सालय से जवाब मांगा गया है। असंतोष जवाब पाए जाने पर चिकित्सालय पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही शुभ गणेश हॉस्पिटल सागरपुरी रोड का पंजीकरण नहीं पाया गया, चिकित्सालय को पूर्व में भी नोटिस दी गई थी। जिसका जवाब सीएमओ कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ। जिसके दौरान पुनः निरीक्षण किया गया जहां एक मरीज भर्ती था कोई भी मेडिकल ऑफिसर या प्रशिक्षित स्टाफ उपस्थित नहीं पाया गया। जिसके दृष्टिगत चिकित्सालय को सील करते हुए नोटिस का जवाब मांगा गया है। संतोष जनक जवाब न मिलने पर ठोस कार्यवाही की जाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads