AMARSTAMBH

एसीएमओ डॉ. रमित रस्तोगी के नेतृत्व में चली छापेमारी

मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ)

कल्याणपुर के नर्सिंग होम में देर शाम तक चली छापेमारी मचा हड़कंप

कल्याणपुर में अवैध अस्पतालों का मकड़ जाल फैला हुआ है। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती सा बन गया है।कल्याणपुर क्षेत्र में एसीएमओ डॉक्टर रमित रस्तोगी के नेतृत्व में देर शाम तक चली छापेमारी जिनमें नित्य हॉस्पिटल मस्वानपुर , दिव्य हॉस्पिटल न्यू शिवली रोड बिना रजिस्ट्रेशन के जोर शोर से संचालित जा रहे थे। जिनको नोटिस देकर तत्काल प्रभाव से चिकित्सीय सुविधाएं बंद करने के निर्देश दिए गए।न्यू शिवली रोड पर सोम हॉस्पिटल का बोर्ड लगा था मौके पर संचालक को आदेश दिया गया बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम न चलाएं। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिंह अस्पताल व डे केयर सेंटर मसवानपुर स्थित का पंजीकरण तो मिला लेकिन कोई भी योग्य चिकित्सक डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं था। जहां पर एसीएमओ डॉक्टर रमित रस्तोगी के द्वारा संचालक को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया। और संचालक को सीएमओ कार्यालय तलब किया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads