आकाश गौतम
उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र में चकलवंशी के पास शनिवार रात एक सड़क हादसा हुआ। एक पेट्रोल पंप के निकट ऑटो की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पीछे से आ रहे डंपर ने सड़क पर गिरे युवकों को कुचल दिया। हादसे में सफीपुर के हिरुवाखेड़ा गांव निवासी श्रवण कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ बाइक पर सवार माखी थाना क्षेत्र के पूरा निस्पंसारी निवासी पंकज और नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। श्रवण अपनी बहन की शादी का निमंत्रण पत्र देने अजगैन थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव जा रहा था।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल श्रवण को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना माखी प्रभारी संदीप मिश्र के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ऑटो की साइड टक्कर से बाइक असंतुलित होने की बात सामने आई है। हादसे के बाद उन्नाव-हरदोई मार्ग पर लंबा जाम लग गया।

