महेश प्रताप सिंह (डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। हो इरादे बुलंद तो मंजिलें कदम चूमती हैं, इस कहावत को हकीकत में बदलते हुए, गैर राजनीतिक, ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने कानपुर के एक अग्रवाल परिवार से जुड़े पति पत्नी (जिनके नाम व पता उजागर ना कर) जिनके चौदह साल पहले से शुरु हुए विवाद में 10 वर्ष के बेटे एवं 13 वर्ष की बेटी को भी बांटकर, कई मुकदमा में उलझ कर बर्बादी की चरम पर पहुंचने के बाद एक पक्ष कि गुहार पर दोनों पक्षों को बुलाकर अपनी विशेष समाज हितार्थ कार्य योजना पर काम करते हुए 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ना सिर्फ सुलझाया बल्कि दोनों पति पत्नी एवं उनके परिवारों के दिलों में भरी पूरी नफरत को बाहर निकलवाकर एक दूसरे के गले में फूल मालाएं पहनवाकर मिठाईयां खिलाकर हमेशा हमेशा के लिए नफरत खत्म करवाई। उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आपने कहा वर्तमान समय में हमारे समाज में बढ रही सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों का मुख्य कारण है, कि हमारे समाज के अधिकांश सक्षम लोग आपस में एक दूसरे के उलझे विवादों को सुलझाने की बजाए व्यक्तिगत स्वार्थ में उलझाने का काम करते हैं, जिसका ही परिणाम है कि आज आपसी विवाद में अधिकांश घर एवं परिवार बर्बाद होकर खूनी रिश्तो को कलंकित कर रहे हैं। जो गंभीर चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की समाज हितार्थ कार्य योजना के द्वारा समाज में फैली सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों को मिटाकर समाज को खुशहाल बनाने की दिशा में काफी तेजी से काम किया जा रहा है जिसमें एक दिन सफलता सुनिश्चित है। अंत में उन्होंने कहा कि दूसरों की तकलीफों को दूर करने एवं दूर करने के प्रयास ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है, उसी कार्य योजना पर ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के पदाधिकारी योद्धा व शुभचिंतक काम कर रहे हैं। जिनकी मेहनत एक दिन समाज को बुराइयों से मुक्त बनाने में अवश्य ही कामयाब होगी।
कानपुर के चर्चित अग्रवाल परिवार के पति पत्नी से संबंधित मामले को सुलझाते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख ने कहा यही है सच्ची समाज सेवा (वीडियो)👇