AMARSTAMBH

ओट सेवा फाउंडेशन संस्था ने गरीब बच्ची का नि:शुल्क साकुशल ऑपरेशन कराया

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ)। अमनप्रीत कौर नानक ओट सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष ने बताया कि फाउंडेशन में 2 दिन पहले एक बच्ची के साथ समस्या सुनने को मिली समस्या का निवारण के लिए बच्ची जिसका नाम निहारिका है उसके हाथ में 10 दिन पहले से फ्रैक्चर हो गया था, और हम उस बच्ची की जांच करने के लिए उस बच्ची को डॉक्टर गर्ग के पास दिखाने गए थे| डॉक्टर गर्ग ने उस बच्ची को ऑपरेशन के लिए बताया था, जिस ऑपरेशन के लिए उन्होंने 35000 का खर्चा बताया था। उस फंड को इकट्ठे करने के लिए हमने सोशल मीडिया पर रविवार 12 मार्च को एक अपील डाली थी जिसके तहत हमारे पास कुछ ही समय में साकेत नगर स्थित, “डेल्टा हॉस्पिटल” से “डॉक्टर शैलेश कुमार सिंह जी” का कॉल आया और उन्होंने सामने से मदद का हाथ बढ़ाते हुए बोला कि इस बच्ची का इलाज डेल्टा की ओर से निशुल्क कराया जाएगा! इसके लिए मैं आज दिनांक 13 मार्च को बच्ची को अस्पताल में लेकर गई थी और बच्ची को वहां पर हमने एडमिट कराया है , डॉक्टर शैलेश कुमार सिंह जो की डेल्टा के मालिक भी है और एक न्यूरोसर्जन है वह बच्ची का निशुल्क इलाज कर रहे हैं जिसके लिए हमारी फाउंडेशन उनका तहे दिल से धन्यवाद करती है और मेरी आप सभी से अपील है कि आप भी और लोगों की मदद के लिए आगे आये, जिससे कि इंसानियत बनी रहे! आज जो डॉक्टर शैलेश कुमार ने बच्ची के लिए योगदान दिया है |

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads