AMARSTAMBH

ओपन टैलेंट हंट चैलेंज के विजेता बच्चों के चेहरे खिले खुशी से

पप्पू यादव (सह सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
विमला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन हरदौली रमईपुर द्वारा आयोजित आदरांजलि सभा व प्रतिभा सम्मान समारोह में आज ओपन टैलेंट हंट चैलेंज के विजेता ग्रामीण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्राईमरी व जूनियर सेक्शन में कुल 70 स्कूलों के लगभग 1100 बच्चों ने इसमें भाग लिया। प्राईमरी सेक्शन से प्रिंस सचान पुत्र अमित कुमार गांव धरछुआ बरीपाल और जूनियर सेक्शन से शिवा पाल पुत्र श्रीराम हरदौली मझावन विजेता रहे। दोनों ही बच्चों को नकद दस हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार में दिए गए। कानपुरनगर, कानपुरदेहात, फतेहपुर, उन्नाव व हमीरपुर जिले के अन्य 27 बच्चों में कुल 51000/ के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
विमला नर्सिंग कॉलेज के पूर्व दिवंगत डायरेक्टर स्व. अभय सचान की स्मृति में इस साल यह प्रतियोगिता हरदौली स्थित कॉलेज कैंपस में दिसंबर माह में 22 व 29 तारीख को संपन्न हुई थी। इस दौरान एक आदरांजलि सभा का भी आयोजन हुआ। जिसमें डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अभय सचान, अमित कुमार, अखिलेश बाजपेई उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads