AMARSTAMBH

कच्ची सड़क का आज तक नहीं हो सका निर्माण

अमित कुमार, ब्यूरोचीफ

कासगंज (अमर स्तम्भ )! सिढ़पुरा विकास खण्ड के गांव नगला कपैटा से ग्राम पावरढेरा को जाने वाली 1 किलोमीटर की सड़क कई वर्षों से अधूरी पड़ी है, ग्राम वासी कच्ची सड़क से होकर ही गांव आते जाते हैं, ग्राम वासियों ने बताया कि आज तक इस कच्ची सड़क पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है और इस सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बरसात होने पर तो गांव वालों की परेशानियां और भी बढ़ जाती हैं, कच्ची सड़क होने से बारिश का पानी भर जाता है, जिससे आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, नगला कपैटा के रजनीश का कहना है कि हमारे गांव में प्रवेश करने वाली लगभग 1 किलोमीटर सड़क कई वर्षों से अधूरी पड़ी है उसे आज तक प्रशासन द्वारा पक्का नहीं बनवाया गया है, जिससे सभी लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है,
राजू एवं सोरन सिंह का ने बताया कि बारिश के मौसम में सभी लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है कच्ची सड़क होने से गांव में शादी विवाह का कार्यक्रम हो तो बड़ी गाड़ी भी गांव के अंदर नहीं सकती है, एवं वही बरसात में कच्ची सड़क पर पानी भर जाने से बच्चों के स्कूल जाने का आवागमन ठप हो जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है, वही ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर मीडिया के द्वारा अपनी आवाज उठाते हुए शासन प्रशासन से मांग की है, कच्ची सड़क को जल्द पक्का बनवाया जाए!

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads