
भागवत दीवान
कोरबा /कटघोरा
कोरबा जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही की शिकायत कोई नई बात नहीं है, हाल ही में न्यू कोरबा हॉस्पिटल के साथ-साथ श्वेता हॉस्पिटल में लापरवाही के गंभीर आरोप लगे। कड़ी कार्यवाही नहीं होने के कारण निजी अस्पताल के सामने परिजनों सहित ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया गया और अस्पताल को बंद करने की मांग करने लगे।इसी तरह कटघोरा में संचालित गोपाल हॉस्पिटल इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में ग्रामीण ने चिकित्सा में लापरवाही के आरोपों के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड में इलाज के बावजूद ₹60000 ठगने का आरोप लगाते हुए जिला दंडाधिकारी के समक्ष लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है।

पीड़ित की शिकायत पर अग्रिम कार्रवाई की खबर है।उल्लेखनीय है कटघोरा में संचालित गोपाल हॉस्पिटल के संचालक के द्वारा इलाज के नाम पर ठगी की गई और लापरवाही बरती गई जिसे लेकर लिखित आवेदन पत्र के साथ-साथ आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री , छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के साथ-साथ उच्च स्तरीय शिकायत पत्र प्रेषित किए जाने की ख़बर है।सूत्रों की माने तो गोपाल हॉस्पिटल पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आदिवासी समाज सहित कई समाजसेवी संगठनों के साथ परिजनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। समाजसेवी लोगों की माने तो गोपाल हॉस्पिटल के संचालक के द्वारा लगातार कई शिकायतें प्राप्त हो रही है जिससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा इलाज में लापरवाही के साथ-साथ क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीणों का दोहन किया जा रहा है। जिसे लेकर उच्च स्तरीय शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की जाएगी।
खबर है पीड़ित कन्हैयालाल लिखित में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है गोपाल अस्पताल में इलाज के बाद भी उनके पिता का स्वास्थ ठीक नही हुआ है। बीते कुछ दिनों से उसके पिता की हालत खराब होती जा रही है। शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उनके साथ हुए रुपयों की ठगी की शिकायत पुलिस से की जाएगी, बावजूद कार्रवाई का अभाव होने की स्थिति में माननीय न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई जाएगी।
Post Views: 26