
राघवेंद्र सिंह बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
बलौदाबाजार जिले के कबीर पंथ के अनुयायियों अमिन माता महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान मे आज संत कबीर मुनि साहेब के प्राकट्य दिवस पर बलौदाबाजार के समस्त सदस्य वृद्धाश्रम पहुंचे और आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को खाद्य सामग्री के साथ बिस्किट मिक्चर का वितरण किया साथ ही पैर छुकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कबीर मुनि साहेब द्वारा समाज में व्याप्त बुराईयों को दुर करने व समाज के बुजुर्गों, गरीब तबके के लोगों के लिए जनहित कार्यो को करने कहा गया। उनके द्वारा कहे गए एक एक शब्द आज लोगों के दिलों में है जिससे समाज के लोग बुराई से बचकर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं। इस अवसर पर कबीर पंथ समाज के संरक्षक सुखी राम साहू, अध्यक्ष डा रामु राम साहू, सोहनलाल साहू, केशवराम साहू, चैनुराम साहू, प्रेम नारायण साहू, मोहन लाल साहू, ललिता साहू, खिलावन यादव, भावना साहू, भवन साहू, बिहारी साहू, रमेश कुमार साहू, जागेश्वर पाटकर, राम कैलाश मानिकपुरी, कुशल साहू, डिलुराम साहू, उपेन्द्र साहू, पन्ना साहू, उर्मिला, सावित्री साहू, अपूर्णा, संतोषी, मीना, चम्पा, लता, चंद्रमा, पद्मा साहू, संतोष साहू, उपस्थित थे।