AMARSTAMBH

कमरे का ताला तोड़कर लाखों रूपये की हुई चोरी

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। सूनसान जगह पर सटीक जानकारी कर चोरों ने बनाया निशाना, घर का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। मामला पाली छतमरा रोड पर ग्राम चकेरी 2 में यूपी एस आई डी सी एचपी गैस एजेंसी के पास रणधीर यादव का माकान है जिसका एक हिस्सा ब्रिटानिया बिस्कुट की एजेंसी को किराए पर दिया गया है अपनी बहन से मिलने डेरापुर गये थे चोरों ने मौके का फायदा उठाकर रात्रि में मेन गेट का ताला काट कर घर में घुसकर कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा ले गए और पकड़े जाने के डर से वहां लगे कैमरे को तोड दिया मगर हार्ड डिस्क सुरक्षित मिल गयी। जिसमें घटना की तस्वीरें सुरक्षित है चोरों ने मोटरसाइकिल टीवी गहने सिलाई मशीन सहित लगभग पांच लाख रुपए से ज्यादा का कीमती सामान चुरा लिया है सुबह 11 बजे जब गौरव अवस्थी गोदाम पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताला टूट गया है और चोरी हो गई उनकी गोदाम से 40 गत्ता बिस्कुट लगभग 40 हजार का चोरी हो गया उन्होंने तत्काल माकान मालिक रणधीर यादव को फोन पर जानकारी दी और 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे पीआरवी ने कहा कि पुलिस चौकी पर रिपोर्टिंग कर घटना की जानकारी दीजिए। घटना जानकारी पर पहुंचे रणधीर यादव ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है और जांच का इंतजार कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है मामले की जानकारी के लिए बात करने पर सूचना मिलने पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि इस समय सर्दी के मौसम में कोहरा छाया हुआ है और चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से जनता परेशान हैं कोहरा और धुंध का फ़ायदा उठाते हुए चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है इसकी रोकथाम के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाते हुए गस्त बढाई जानी चाहिए। फिलहाल पीड़ित परेशान हैं और न्याय के लिए प्रयासरत हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads