कानपुर देहात (अमर स्तम्भ) । ग्राम नारायणपुर तिलौची, ब्लॉक सरवनखेड़ा मे सुबह एक अत्यंत दुखद घटना में 6 वर्षीय मासूम रितेश सिंह, पुत्र सुरेश सिंह, की बिजली करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह हृदयविदारक हादसा पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर गया। जैसे ही इस घटना की सूचना एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति को प्राप्त हुई, तुरंत राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव और जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण पवन चौहान के निर्देशन व संवेदनात्मक मार्गदर्शन में संगठन की टीम सक्रिय हुई। ब्लॉक अध्यक्ष सरवनखेड़ा शिशुपाल सिंह तत्काल मौके पर पहुँचे, उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसमे धर्मवीर यादव, अखिलेश, नीरज सिंह, प्रदीप, श्रवण कुमार, रमेश सिंह, आलोक, शिवम सहित कई संगठन पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौके पर उपस्थित रहे।
Post Views: 45