अमर स्तम्भ प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट
एटा/ जलेसर~ नगर में आज क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष निकुंज ठाकुर के नेतृत्व में अनेकों करणी सैनिकों ने जलेसर के महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद की तहसील जलेसर में आगरा अड्डे वाले चौराहे पर महाराणा प्रताप चौक बना हुआ है। महाराणा प्रताप चौक पर रखी हुई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा को कुछ समय पहले अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसको लेकर क्षत्रिय संगठनों ने काफ़ी विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि अति शीघ्र नवीन प्रतिमा का अनावरण करवाया जाएगा और अराजक तत्वों को पकड़कर उचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। स्थानीय प्रशासन के आश्वासन पर क्षत्रिय संगठनों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया था लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक महाराणा प्रताप चौक पर नवीन प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी है कि एक मांह के अंदर महाराणा प्रताप चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की नवीन प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया तो बहुत ही बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से शासन प्रशासन की होगी। पूरे देश के राजपूत एकत्रित होकर जलेसर पर लहराएंगे केसरिया झंडा और उसी दिन करेंगे मूर्ति का अनावरण। शासन प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए इसका संज्ञान लें इसको बिल्कुल भी मजाक ना समझे। करणी सेना के प्रदेश प्रभारी झलके ठाकुर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि स्वाभिमान से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। मौके पर सैकड़ों करणी सैनिकों की मौजूदगी रही।