AMARSTAMBH

कलम एक स्वैच्छिक संस्था ने अभावग्रस्त बच्चों की शिक्षा के लिए गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल को दी आर्थिक सहायता

महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्था ने नारी शक्ति को प्रमाणपत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बिठूर की शाखा प्रबंधक श्रीमती वैष्णवी शुक्ला विशिष्ट अतिथि भाजपा एन जी ओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रणवीर सिंह को दोनों अतिथियों को प्रमाणपत्र अंगवस्त्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संस्था की ओर से वैष्णवी जी के द्वारा 30 नारी शक्ति को प्रमाणपत्र एवं कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल गंगागंज पनकी में आयोजित किया गया यह विद्यालय कोरोना से प्रभावित अभावग्रस्त बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करता है इस लिए संस्था ने विद्यालय प्रबंधक को साठ हजार रुपए की चेक देकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। एवं विद्यालय के बच्चों को गुलाल,मुखौटा, बिस्किट वितरित किए। कार्यक्रम आयोजन में सहयोग संस्था के संरक्ष सुरेंद्र सिंह राठौर,अध्यक्ष विकास तिवारी, संयुक्त सचिव डा विशाल गुप्ता द्वारा किया गया। महामंत्री डॉ अनिल द्विवेदी उपाध्यक्ष डॉ सारिका त्रिवेदी सचिव डा विपिन शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन भानु प्रताप की टीम द्वारा किया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads