महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) । आज कला मंच कानपुर के सदस्यों ने मोती झील कारगिल पार्क के सामने पॉलिथीन विरोधी अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्ट वितरण कर समाज को पॉलिथीन प्रयोग न करने की अपील की कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही चित्रकार एवं कला मंच की महासचिव प्रभा मिश्रा ने कहा कि पॉलीथिन हमारे समाज का अभिशाप हो चुकी है यह हल्की एवं सस्ती सुविधाजनक होने के कारण हमारे पूरे समाज को भूमि की उर्वरक शक्ति को कमजोर करने, एवं पानी में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए भी घातक हो चुकी है उन्होंने कहा कि 2013 से कला मंच ने शहर में पॉलिथीन विरोधी अभियान शुरू किया था जो आज भी जारी है समय-समय पर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को कला मंच ने पत्र लिखकर पॉलिथीन रोकने की अपील की थी, कार्यक्रम में गायक एवं जल संरक्षण अभियान के संयोजक अभय मिश्रा ने कहा कि पॉलिथीन जहर है इस पूरे देश में प्रतिबंधित होना चाहिए किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री इस पर पैक ना हो ना यह इसका निर्माण हो और ना यह बेची जाए तभी हम गंगा पर्यावरण एवं नमामि गंगे के तहत स्वच्छ भारत अभियान की परिकल्पना कर सकते हैं उन्होंने कहा कि पॉलिथीन समाज के लिए सबसे ज्यादा घातक है कला मंच संस्था विगत कई वर्षों से जन जागरण के माध्यम से समाज को जागृत करने का प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी मगर जब तक पूरे देश में पॉलीथिन प्रतिबंधित नहीं होगी तब तक हम समाज को जागृत करने में सफल नहीं होंगे।

इस दौरान हस्ताक्षर अभियान के तहत सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर करके पॉलिथीन ना प्रयोग करने की शपथ ली , कला मंच के सदस्यों ने क्षेत्रीय लोगों को एवं कैंप में आए लोगों को पॉलिथीन के पोस्टर वितरित करते हुए पॉलिथीन के नुकसान के विषय में जानकारी दी, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चित्रकार एवं कला मंच की महासचिव प्रभा मिश्रा, कला मंच कानपुर दक्षिण के महासचिव पीयूष मिश्रा, तुषार श्रीवास्तव, मुन्नू सिंह, श्यामू तिवारी, राशिद अली, मुकेश गुप्ता, अर्चना मिश्रा, समाजसेवी विनोद शुक्ला, विकास मिश्रा, विवेक अग्निहोत्री, एवं सुनील प्रजापति के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।