AMARSTAMBH

कल्याणपुर बारासिरोही के बसपा नेता हुए एक उम्मीद NGO में शामिल कानपुर ग्रामीण जिला महामंत्री की मिली जिम्मेदारी

महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 8 मार्च कल्याणपुर विधानसभा के बारासिरोही में एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति NGO की कानपुर ग्रामीण पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई बैठक में एक उम्मीद की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देश पर सभी पदाधिकारी की सहमति से कल्याणपुर बारासिरोही रनर पार्षद प्रत्याशी एवं बसपा नेता राजेंद्र पाल को एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति में कानपुर ग्रामीण महामंत्री पद की जिम्मेदारी की गई पत्रकार की वार्ता में जिला महासचिव अमितेश शुक्ला ने बताया की राजेंद्र पाल कल्याणपुर की जनता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं जनता की सेवा में उनकी निष्ठा और लगन को देखते हुए हमने अपने साथ इनको शामिल किया है हमें भाई राजेंद्र पाल से पूर्ण विश्वास है कि कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र एवं संपूर्ण कल्याणपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक उम्मीद परिवार को बढ़ाने में और हमारे अध्यक्ष पवन चौहान का सहयोग करेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का कार्य करेंगे इस बैठक में मुख्य तौर से पवन चौहान जिलाध्यक्ष काo ग्राo अमितेश शुक्ला जिला महासचिव का० ग्रा० उमेश भार्गव पत्रकार अमन मिश्रा कार्यालय प्रभारी एक उम्मीद हरी शंकर राजपूत अजय पाल गोविंद पाल मोहित सिंह आदि लोग बैठक में शामिल रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads