AMARSTAMBH

कानपुर नगर पुलिस ने वक्फ संशोधन बिल के मद्देनज़र किया फ्लैग मार्च

महेश प्रताप सिंह 

कानपुर (अमर स्तम्भ)। थाना रावतपुर क्षेत्र में वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में रिजर्व पुलिस बल, घुड़सवार पुलिस व आर्म्ड पुलिस ने हिस्सा लिया। स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने व त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। शांति एवं कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के सख्त निर्देश दिए गए। इस फ्लैग मार्च में सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर, थाना प्रभारी रावतपुर, तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads