महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के उपलक्ष्य में गुरुवार को कानपुर पुलिस और आईआईटी कानपुर के बीच तकनीकी नवाचार व पुलिसिंग आधुनिकीकरण के लिए MOU साइन हुआ। उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस के अनुरूप शासन की मंशा के अनुसार जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का गरिमामयी आयोजन जनसहभागिता के साथ किए जाने का निर्णय लिया गया है। “विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” की थीम पर आधारित इस आयोजन के लिए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर और आईआईटी कानपुर ने एमओयू किया है। इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग के सभी स्तरों पर प्रौद्योगिकी आधारित समाधान लाना और कानपुर पुलिस को साइबर सुरक्षा, स्मार्ट पुलिसिंग, सामुदायिक भागीदारी और यातायात प्रबंधन मे तकनीकी समाधान लाना है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि AI और डेटा एनालिटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से पुलिसिंग को सशक्त बनाया जाएगा।