AMARSTAMBH

कानपुर में भव्य होली महोत्सव का होगा आयोजन

मुकेश कुमार (अमर स्तंभ)

श्री मेकओवर एवं शब्दशाला फाउंडेशन के सयुंक्त तत्त्वाधान में 11 मार्च को होली के पावन पर्व पर पण्डित राम प्रसाद त्रिपाठी आदर्श नागरिक हिन्दू धर्मशाला में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें गीत संगीत, कविताएं , नृत्य राधा कृष्ण की झाँकी फूलों की होली आदि क्रिया-कलापों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी एवं पूर्व विधायक माननीय अजय कपूर जी, मा. भूपेश अवस्थी जी, शहर वरिष्ठ समाज सेवी श्री अदित्य पोद्दार जी , शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिकारीगण आदि लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को शोभा बढ़ाएंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से बीच प्रेम, सद्भाव, मनोरंजन, जागरूकता, और सामाजिक समस्याओं के आदि विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा।
कार्यक्रम की आयोजक श्री मेक ओवर की संस्थापक अंजलि सिंह राना व संयोजक शब्दशाला फाउंडेशन के संस्थापक प्रशान्त सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में पण्डित रामप्रसाद त्रिपाठी आदर्श नागरिक हिंदू धर्मशाला के अनिल त्रिपाठी दिनेश अवस्थी, तेज भान सिंह एवं समस्त कमेटी, एंक्लेव प्रोडक्शन के फाउंडर अर्पित ठाकुर , मोबाइल वाला के मुकेश जी अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के संस्थापक श्री आदित्य पोद्दार जी, गोल्डन क्लब के अनुज निगम जी, अधिवक्ता राजीव सैनी जी ,सतगुरु ब्यूटपोरियम के ओमी भैया आदि का सहयोग भी है

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads