
अमित कुमार, ब्यूरोचीफ
कासगंज (अमर स्तम्भ )! रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को शारीरिक मानसिक रूप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउंड में ड्रिल कराई गई, साथ ही पुलिस कर्मियों का टर्नआउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए संपूर्ण ड्रिल की कार्यवाही देखी गई, तत्पश्चात महोदया द्वारा बलवा ड्रिल, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, एवं अन्य दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया, व दंगा निरोधी उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर ब्रीफ किया गया, तदोपरांत पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड परिवहन शाखा, यूपी 112 पीआरवी, भोजनालय, बैरिक आदि का निरीक्षण किया गया, यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, गाड़ियों पर उपलब्ध फर्स्ट एड किट, आदि का निरीक्षण कर उपकरणों की नियमित साफ सफाई व समुचित देखरेख को कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए, विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर समस्त रजिस्टर्स / अभिलेखों के रख – रखाव तथा उन्हें अध्यावधिक रखने हेतु एवं बेहतर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकार पुलिस लाइन, सहावर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन कासगंज, समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारीगढ़ मौजूद रहे !