AMARSTAMBH

किसान धैर्य रखें निराकरण शीघ्र होगा–अपर कलेक्टर

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,

छक्कन दास मनहरे ने किया अधिकारी से मुलाकात

बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भाटापारा विकासखंड में आने वाला ग्राम पंचायत तुरमा जहां के किसान छक्कन दास मनहरे जो लगभग 6 साल से अपनी जमीन के प्रकरण के निराकरण के लिए लगातार तहसील कार्यालय,एसडीएम कार्यालय, भाटापारा थाना,एसपी कार्यालय तथा जिलाधीश तथा राजस्व मंत्री के समक्ष भी बार-बार आवेदन के माध्यम से खड़ा हो रहा है और इसी तरह में मैं आज भाटापारा अनुविभागिय अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता से मुलाकात किया। मामला इस तरह था कि छक्कन दास मन्हरे किसान के 2015 सन् में जब वसीयतनामा के आधार पर जमीन उनके नाम पर आदेश हुई थी और उसके बाद पटवारी अयूब खान तथा राधेश्याम बर्मन पटवारी के द्वारा मैन्युअल नक्शे में तथा लिपि त्रुटि तथा ऑनलाइन में भी रिकॉर्ड को काटा गया है जिससे आज दिनांक तक किसान का जमीन का रिकॉर्ड की दुरुस्ति नहीं हो पाया जिसके चलते हैं उनका खेती बाड़ी का कारोबार पूरा चौपट हो गया था मगर आज अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता से मुलाकात हुआ जिस पर उन्होंने छक्कन दास मनहरे के प्रकरण का शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिए तथा प्रकरण दर्ज कर उसे पर विधिवत प्रणाली से कार्रवाई करने की हिदायत भी दिए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads