लखनऊ: मंगलवार को पावन अवसर पर कैसरबाग बस स्टेशन पर आयोजित विशाल भंडारा ना सिर्फ़ भक्ति का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकजुटता और सौहार्द की एक ज़िंदा मिसाल भी पेश की।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की देखरेख में आयोजित इस आयोजन में बस स्टेशन पर सजी-संवरी सादगी के बीच श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए स्वादिष्ट प्रसाद, पूरी-सब्ज़ी व मिठाई का वितरण किया गया। आयोजन में निगम के चालक-परिचालकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया, जिससे यह आयोजन और भी गरिमामय बन गया।
भंडारे में आए यात्रियों ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजकों को आशीर्वाद दिया और इसे यात्रा के बीच एक आध्यात्मिक ठहराव बताया। खास बात यह रही कि आयोजन में न सिर्फ़ हिन्दू समुदाय बल्कि मुस्लिम भाइयों ने भी तन-मन-धन से सहयोग कर गंगा-जमुनी तहज़ीब की जीवंत मिसाल पेश की।
“जय श्री राम” के जयकारों के बीच जब एक मुस्लिम कर्मचारी श्रद्धा से प्रसाद परोस रहा था, तो वहां मौजूद सभी की आंखों में एक ही भावना थी – धर्म से बड़ा इंसानियत का धर्म होता है।
यह आयोजन यह सिद्ध करता है कि जब मक़सद सेवा हो, तो जाति-मज़हब सब पीछे छूट जाते हैं और इंसानियत सबसे ऊपर आ जाती है।
मौके पर योगेंद्र सेठ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कैसरबाग डिपो, केंद्र प्रभारी, रजनीश मिश्रा, आमिर जावेद, आदि समस्त चालक परिचालक मौजूद रहे।