
राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
आज दिनांक को सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में होली त्यौहार के संबध मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अनुविभागिय अधिकारी अमित दुबे,अनुविभागिय पुलिस अधिकारी निधि नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका बलौदाबाजार, तहसीलदार बलौदाबाजार, कोतवाली प्रभारी अजय झा,नगर के जनप्रतिनिधिगण, सर्व समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकगण, सिटी कोतवाली बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम सरपंच एवं ग्राम कोटवार आदि उपस्थित थे। बैठक मे आगामी होली पर्व में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी सौहार्द का वातावरण बनाए रखने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। शांति समिति बैठक के दौरान उपस्थित नागरिकों द्वारा भी होली पर्व में विभिन्न सुरक्षा बिन्दुओं पर अपनी बातें रखी गई, जिसके अनुसार होली पर्व पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध रखने की बात कही गई। बैठक में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम सरपंच एवं कोटवारों की उपस्थिति में होली पर्व पर शांति एवं सद्भाव बनाए रखने हेतु की गई अपील
शांति समिति बैठक में मुख्य रूप से निम्न बातो पर चर्चा की गई –
- माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप डीजे/धुमाल बजाने से संबधित नियमो का पालन करने निर्देश दिया गया
- अश्लील/फूहड गाने न बजाये जाये
- होली त्यौहार मे होलिका दहन समय पर हो
- यातायात नियमो का किसी भी प्रकार से उल्लंघन न हो
- होली त्यौहार मे होली को शालीनता पुर्वक मनाया जाये।
- एक दुसरे के कपडे फाड कर होली ना खेलने संबधित निर्देश दिये ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
- होली पर्व के दौरान समस्त स्थलों पर पुलिस पार्टी की लगातार एवं नियमित पेट्रोलिंग जारी रहेगी।की बातें कही गई।