AMARSTAMBH

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिले जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश टोंडे

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,

सिमगा जनपद पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश टोंडे आज मंगलवार को बलौदाबाजार भाटापारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन दिया।जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश टोंडे ने अलग-अलग ज्ञापन देते हुए मांग की है कि ग्राम पंचायत नवागांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है किन्तु पानी टंकी का कार्य बहुत कुछ अधुरा है जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।साथ ही कई घरों में पाइप लाइन भी गया है।इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने आग्रह किया है जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना न पड़े।इसी तरह उन्होंने ग्राम पंचायत दुलदुला में स्थित अर्थ स्टील में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से ट्रक व भारी वाहनों को पीडब्लू दो के आधीन सड़क के किनारे खड़ी कर दी जाती है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ग्रामीणों व स्कूली छात्र छात्राओं को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है।वही ऐसे भारी वाहनों के चलते सड़क भी जर्जर हो गई है।साथ ही इस ओर ध्यान देकर प्लांट प्रबंधन से अतिशीघ्र पार्किंग की व्यवस्था करवानी की मांग भी की है।इस अवसर पर रिंगनी के सरपंच मनीषा मेननजीत, कैसदा सरपंच शिव तूरकाने, रोहरा सरपंच गुलाब साहू, ललित सहित ग्रामीजनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इन्होंने भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बलौदाबाजार भाटापारा जिला कलेक्टर, एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन दिए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads