AMARSTAMBH

खबर का हुआ असर,हथबंध में चला स्वच्छ हथबंध मिशन अभियान

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

बलौदाबाजार जिले की ग्राम पंचायत हथबंध में चौक चौराहों के मार्ग में कचरे के लगे अंबार से लोगो का ,निकालना व यहां निवास कर रहे लोगो का जीना दुस्वार हो गया था जिसकी शिकायत लोगो ने कई बार ग्राम पंचायत पदाधिकारियों से की परंतु कुछ महीनो से हथबंध ग्राम पंचायत विवादो से घिरे होने के कारण सफाई नही हो सकी थी जिसके कारण लोगो ने उच्चाधिकारी से शिकायत किए और साथ ही दैनिक लोकप्रिय समाचार पत्र अमर स्तंभ में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसके उपरांत जनपद सीईओ अमित दुबे ने संज्ञान लेकर हथबंध पंचायत को निर्देशित किया गया के उपरांत ग्राम पंचायत के पदाधिकारीयो ने तुरंत सफाई अभियान चलाकर अपने वार्डो एवं बाजार चौक के पास साफ सफाई कराई जा रही है यह बताना आवश्यक है कि शासन प्रशासन के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता को लेकर तरह तरह के प्रयास व रैलियां निकाली जाती हैं और लाखो रुपए स्वच्छता के नाम पर फुक दिए जाते हैं वही कई ग्रामों में स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं सार्वजनिक जगहों में गंदगी का आलम है स्वच्छ भारत मिशन के तहत आने वाली राशियों का सिर्फ कागजो पर खर्च किया जाता है और गंदगी ज्यों का त्यों पड़ी रहती है स्वच्छ मिशन के अधिकारी कर्मचारी कोई ध्यान नही रहता जिसके चलते ग्राम की सफाई के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads