AMARSTAMBH

खरगापुर में गोचर भूमि पर अवैध कब्जे का विरोधः विहिप बजरंग दल ने कराया बाजार बंद; सड़क पर किया हनुमान चालीसा पाठ

जिला ब्यूरो/मनोज सिंह

टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोचर भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर बाजार बंद का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर में रैली निकाली और विरोध स्वरूप सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बजरंग दल के प्रखंड संयोजक रमेश रैकवार के अनुसार, खरगापुर स्थित खसरा नंबर 332 की 20.03 एकड़ गोचर भूमि पर शकूर पिता कम्मू, बफात खान और सलीम ने अवैध कब्जा कर रखा है। इस मामले में पहले भी 5 अगस्त और 31 दिसंबर 2024 को प्रशासन को आवेदन दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटों के भीतर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads