AMARSTAMBH

गंगा दशमी पर अग्रवाल परिवार द्वारा 1100 कलशों के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा, निशुल्क गंगाजल वितरण का शुभारंभ

सिंगोद खुर्द, गोविंदगढ़ (जिला जयपुर), 5 जून 2025। गंगा दशमी के पावन अवसर पर अग्रवाल परिवार द्वारा सिंगोद खुर्द, गोविंदगढ़ में एक भव्य व अद्वितीय धार्मिक आयोजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर आमजन के लिए विशाल निशुल्क गंगाजल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसकी शुरुआत श्री 1008 ओंकार दास जी महाराज के जयघोष “हर हर गंगे, घर-घर गंगे” के साथ की गई।

कार्यक्रम की सबसे आकर्षक विशेषता रही 1100 कलशों के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा, जिसमें गंगा माता का रथ, बैंड-बाजा, डीजे, पुष्प वर्षा और ड्रोन द्वारा प्रसारित झांकियों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। यात्रा के मार्ग में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह भक्तों के लिए फलहार, शरबत, आइसक्रीम व अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिससे भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया।

इस धार्मिक आयोजन में श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यतः कांवड़ यात्रियों और मंदिरों की निज पूजा के लिए निशुल्क गंगाजल वितरण हेतु आयोजित किया गया है। गंगाजल को विशेष रूप से ऋषिकेश से मंगवाया गया है। यह सेवा कार्य भविष्य में भी सतत रूप से जारी रहेगा और इसे राजस्थान की एक अनूठी पहल बताया गया।

कलश यात्रा के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस पावन अवसर पर प्रहलाद राय अग्रवाल, रतन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, मालीराम अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल, कृष्णावतार अग्रवाल, गुलाब अग्रवाल, बनवारी, आशीष, अंकुर, राकेश, गौरव, तरुण, हिमांशु अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण, दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
ग्रामवासियों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाकर समाज को एक प्रेरणादायी संदेश दिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads