कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) । 25 जनवरी जन जागृति मंच द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमर जवान चौक मोती झील में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष विनोद मिश्र सदस्य दूर संचार सलाहकार समिति ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान करने वालों को यह देश कभी नहीं भूल सकता उन्हीं के संघर्ष के फल स्वरुप भारत को आजादी प्राप्त हुई थी हमारी संस्था प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस होली और दिवाली के अवसर पर एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम बराबर आयोजित करती चली आ रही है जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का समय-समय पर सम्मान भी किया जाता है इसी श्रृंखला में आज सर्वश्री सत्येंद्र कुमार सिन्हा सहित 11 लोगों को सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माल्यार्पण एवं प टका पहना कर सम्मानित किया सम्मान पाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन भावुक भी हुए इसके पूर्व अमर जवान चौक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन सत्येंद्र कुमार सिन्हा, मृदांत शेखर आनंद एडवोकेट, विष्णु दीक्षित, चंद्रभान सिंह एडवोकेट सहित 11 लोगों का संस्था की ओर से माल्यार्पण एवं धार्मिक पुस्तक एवं पटका पह ना कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक विनोद मिश्र ने कहा हम सौभाग्यशाली है जिन्हें ऐसी महान हस्तियों को माल्यार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इस अवसर पर सर्व विनोद मिश्र, प्रकाश वीर आर्य, गुरु नारायण गुप्ता, पूर्व पार्षद श्रीमती गिन्नी गुप्ता, डॉक्टर हेमंत मोहन, डॉक्टर आरती मोहन, दीनानाथ दुबे, संजय श्रीवास्तव, कृष्ण शुक्ला, राजेंद्र गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।