महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) । समर्पण केयर फाउंडेशन के तत्वावधान में गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शरबत वितरण का आयोजन किया गया । जिसमें सामाजिक संस्था विकास मोर्चा के सदस्यों ने सहयोग किया। अध्यक्ष विनोद शुक्ला द्वारा राहगीरों को शरबत पिलाकर आम जनमानस को राहत दिलाने का कार्य किया गया और विकास मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा बहुत ही सुंदर और सराहनीय पहल किया कानपुर देहात कस्बा रूरा मे प्रदेश मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व से जिला प्रभारी रमाशंकर ओमर ने अपने जिला अध्यक्ष ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार कश्यप के साथ मिलकर दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ठंडा शरबत वितरण किया गया। जिसमें की गर्मी के मौसम को देखते हुए राहगीरों ने इसका लाभ उठाया और सभी को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रदेश मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव ने प्रेस के पत्रकारों को बताते हुए कहा कि महीने के प्रत्येक 15 दिन में ठंडा शरबत वितरण मौसम को देखते हुए किया जाएगा । साथ ही यातायात नियमों का भी पालन करने का प्रयास किया जाएगा और बहुत ही जल्द विकास मोर्चा परिवार की तरफ से अकबरपुर रोड बड़ा चौराहा पर हेलमेट अभियान चलाया जाएगा जिसमें की फोर व्हीलर टू व्हीलर ड्राइवर को सतर्क यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । इस कार्यक्रम मे प्रदेश मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव रमाशंकर ओमर रवि कश्यप ललित शर्मा समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।