
आज जनपद हाथरस की तहसील सिकंदरा राव के ग्राम रमिया नगला में विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक हुई व विचार विमर्श किया एवं सभी किसान भाइयों को अवगत कराया की कल सुबह 10:30 बजे खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सिकंदरा राव पर पहुंचे ताकि जो भी समस्या है उनको ज्ञापन के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराना होगा व त्वरित कार्यवाही की माँग की जायेगी इस अवसर पर मौजूद रहे प्रचार मंत्री राकेश कुमार और ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदरा राव सत्यप्रकाश सिंह और समस्त सम्मानित कार्यकर्ता व आदि।
Post Views: 34