महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) । जन जागृति संस्थान के पदाधिकारी ने शहर के समाजसेवी एवं गायक कलाकार अभय मिश्रा को उत्तर प्रदेश का जल संरक्षण अभियान का संयोजक नियुक्त किया।यह जानकारी जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष गोपीनाथ शर्मा एवं महासचिव विनय तिवारी ने उक्त जानकारी दी । उन्होंने कहा कि कला मंच के सदस्य एवं सामाजिक उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कानपुर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गायक अभय मिश्रा को उत्तर प्रदेश जल संरक्षण अभियान का संयोजक नियुक्त किया गया है उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से सामाजिक संस्था कला मंच सामाजिक उत्थान के लिए पॉलिथीन विरोधी मुहिम, पर्यावरण, कपड़ा बैंक, एवं जल संचय हेतु समाज को जागृत करने का कार्य कर रही है इसी क्रम में संस्था पानी बचाने को लेकर शहर में जन जागरण अभियान कर रही है एवं इसके साथ ही साथ डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण शहर में शूटिंग करके कर रही है जो की प्रशंसा की पात्र है इसी को ध्यान में रखते हुए जन जागृति संस्थान ने अभय मिश्रा को जल संरक्षण अभियान मुहिम का संयोजक नियुक्त किया है जिसके कारण मुझे उम्मीद है कि जल संरक्षण में शहर में पानी बचाने के लिए अभय मिश्रा के द्वारा एवं उनकी टीम के द्वारा समाज को एक नया संदेश देने में इस अभियान को अत्यधिक गति मिलेगी ।