ब्यूरो रिपोर्ट- आकाश गौतम
उन्नाव। (अमर स्तम्भ) औरास थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा सामने आया है। श्यामपुर गांव की 35 वर्षीय कांति की संतुलन बिगड़ने से मौत हो गई। वह संडीला से अपने घर लौट रही थीं,शनिवार की है। कांति पत्नी गंगा प्रसाद किसी निजी काम से संडीला गई थीं। वापसी के दौरान जब वह औरास थाना क्षेत्र के पास पहुंचीं, अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ी। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची औरास थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटना का लग रहा है। पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। कांति की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है। पति गंगा प्रसाद और बच्चे सदमे में हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कांति मिलनसार स्वभाव की महिला थीं। वह परिवार और समाज के कार्यों में सक्रिय रहती थीं।
