AMARSTAMBH

गुड मॉर्निंग ग्रुप ने निकाली भारतीय सेना शौर्य सलाम यात्रा

महेश प्रताप सिंह

कानपुर (अमर स्तम्भ). गुड मॉर्निंग ग्रुप के तत्वावधान में पनकी में गुड मॉर्निंग ग्रुप के पदाधिकारियों व सदस्यों व ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान मे निकाली भारतीय सेना शौर्य सलाम यात्रा, पनकी में स्थित श्रीराम वाटिका पार्क से यात्रा का शुभारंभ हुआ यह यात्रा सीबीआई बैंक तिराहा, थाना पनकी रोड होते हुए करीब दो किलोमीटर का पैदल सफर तह करते हुए श्रीराम वाटिका पार्क में समापन हुआ,तपती धूप में भी गुड मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों का देशभक्ति का जज्बा दिखा लोग पसीने से लथपथ भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते नजर आए तो वही यात्रा में शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते भी नजर है, स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना शौर्य सलाम यात्रा पर पुष्पों की वर्षा का स्वागत किया तो कही लोगो मे यात्रा में शामिल बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उन्हें इस देशभक्ति जज्बे को सलाम किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेन्द्र जायसवाल गुड मॉर्निंग ग्रुप अध्यक्ष डॉ ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, वीके सिंह, महेश चंद्र पाल, शिवपाल सिंह, एसके शुक्ला, एसएन दुबे,राजू सिंह राठौर, रामचंद्र वर्मा, एसके सचान, सुशील पटेल, ओपी सिंह चौहान, एसके दुबे, अमित राजपूत समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads