AMARSTAMBH

गुरुकुल पद्धति की शिक्षा ही बुजुर्गों के सम्मान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में निभा सकती है अहम भूमिका -शिवमंगल सिंह

महेश प्रताप सिंह

कानपुर (अमर स्तम्भ)। समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ बुजुर्गों के सम्मान एवं युवाओं को बुराइयों से मुक्त बनाने के उद्देश्य से 2011 से अपनी विशेष कार्य योजना पर काम कर रहे, “ऑपरेशन-विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी के इकलौते नाती शिवम यादव का भारत के अहम शिक्षण संस्थान गुरुकुल कुरुक्षेत्र हरियाणा में दाखिला हेतु सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शिवम का गुरुकुल कुरुक्षेत्र हरियाणा के स्कूल में शिक्षा हेतु चयन हुआ।
जिसके बाद स्वयं ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी शिवम के माता-पिता एवं परिजनों के साथ गुरुकुल कुरुक्षेत्र आवासीय विद्यालय छोड़ने पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे गुरुकुल कुरुक्षेत्र की व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन कर गुरुकुल कुरुक्षेत्र स्कूल की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में बुजुर्गों एवं माता पिता के सम्मान एवं देश व समाज हित में गुरुकुल पद्धति से बच्चों की शिक्षा से ही समाज कुशल व देश विकास कर सकता है, उसी के तहत हमने अपने इकलौते नाती शिवम यादव का गुरुकुल कुरुक्षेत्र हरियाणा के आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 में दाखिला करवाया।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है, कि शिवम के गुरुकुल कुरुक्षेत्र शिक्षा संस्थान में दाखिले से देश व समाज में गुरुकुल शिक्षा पद्धति के प्रति लोग आकर्षित होंगे व शिवम देश व समाज हित में गुरुकुल शिक्षा पूरी कर देश व समाज में अहम भूमिका निभाएगा।

शिवम को गुरुकुल कुरुक्षेत्र हरियाणा छोड़ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ शिवम की दादी एवं ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुचेता यादव, शिवम के पिता एवं ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद, माता अनीता यादव (एडवोकेट) व शिवम की बहन सृष्टि यादव साथ रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads