
पप्पू यादव (सह सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। दि गॅजैस क्लब लिए 9/50-ए. आर्य नगर, कानपुर के परिसर में गंगेस हाइट्स का विधिवत् शुभारम्भ क्लब के चेयरमैन विजय कपूर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
गंगेस हाइट्स के शुभारम्भ के वक्त क्लब के सदस्य एवं उनके मारिवारीजन अधिक संख्या में उपस्थित थे। क्लब के चेयरमैन विजय कपूर ने उपस्थित जनों का स्वागत किया और जानकारी दी कि जैसे की हमने क्लब के सदस्यों से वादा किया था की हम क्लब को दिन प्रतिदिन नयी ऊंचाइयों में लेकर जायेंगे उसी कड़ी में हम लोगों ने आप लोगों के लिए इस गंगेस हाइट्स को खोला है जिससे हमारे क्लब के सदस्य अपने परिवार सहित बैठ सकेंगे, उन्होंने बताया की लाउन्ज में 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है गंगेस हाइट्स में सदस्य परिवार के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। इस मौके पर क्लब के आन० जन० सेक्रेट्री नवीन गल्होत्रा, अरूण वाधवा, प्रीतम मल्होत्रा, संदीप सिंह, अनूप जैन, डी०सी० अहूजा, कार्तिक कपूर, श्रीमती रमन कपूर सदस्य प्रबन्ध समिति के अतिरिक्त क्लब के जनरल मैनेजर मोहित अवस्थी उपस्थित रहे।