AMARSTAMBH

गोवा गार्डन कल्याणपुर और बिठूर रोड ब्रेनओब्रेन सेंटर के बच्चों ने लहराया परचम

*ब्रेनओब्रेन जोनल कंप्टीशन में गोवा गार्डन कल्याणपुर और बिठूर रोड सेंटर के बच्चों ने लहराया परचम*

ब्रेनओब्रेन का उत्तर प्रदेश जोनल लेवल कंप्टीशन कानपुर में आयोजित हुआ जिसमें जो के अलग अलग सेंटर के बच्चों ने प्रतिभाग किया कानपुर के ब्रेनओब्रेन गोवा गार्डन कल्याणपुर एवं बिठूर रोड सेंटर प्रभारी कौशल यादव ने बताया कि यह कंप्टीशन जोन लेवल का हुआ है जिसमें बहुत से बच्चों ने प्रतिभाग किया यह कंप्टीशन आनंद राम जयपुरिया स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया था ब्रेनओब्रेन गोवा गार्डन कल्याणपुर एवं बिठूर रोड सेंटर प्रभारी कौशल यादव एवं शशी यादव ने बताया कि उनके दोनों सेंटर से अथर्व यादव सहित दो दर्जन से ज्यादा बच्चों ने टॉप किया है *प्रज्ञान अवस्थी-चैंपियन ऑफ चैंपियन 🏆 🏆 *प्रज्ञान अवस्थी-चैंपियन 🏆
*गुंजन सिंह- चैंपियन 🏆 *मिशिका सक्सेना – चैंपियन 🏆 *हार्दिक पोरवाल- चैंपियन 🏆 *वैष्णवी यादव -चैंपियन🏆 (चैंपियन ऑफ चैंपियन) के लिए चयनित *शताक्षी शुक्ला – चैंपियन 🏆 *सुप्रीत शुक्ला-चैंपियन 🏆 *आयुष्मान यादव- चैंपियन🏆 *राघव कटियार -चैंपियन 🏆 *अर्शिका कटियार -चैंपियन 🏆 *प्रतीक यादव- गोल्ड टॉपर 🏅 *अब्दुल राफे सिद्दीकी-गोल्ड टॉपर 🥇
*अमृतांश ठाकुर- गोल्ड टॉपर 🥇 *अक्षिता सिंह- गोल्ड टॉपर 🥇 *कृष्णा यादव- गोल्ड टॉपर 🥇 *लवयांश सिंघल- गोल्ड टॉपर🥇 *अथर्व यादव- गोल्ड टॉपर 🥇 *नैव्या- गोल्ड टॉपर🥇
*अनहिता कटियार- गोल्ड टॉपर 🥇 *कार्तिक 1- गोल्ड टॉपर 🥇 *कार्तिक 2- गोल्ड टॉपर 🥇 *युगविजय सिंह- गोल्ड टॉपर 🥇 (चैंपियन ऑफ चैंपियन) के लिए चयनित 🏆
*संपदा सिंह- सिल्वर टॉपर 🥇 *शिवा- सिल्वर टॉपर 🥇
*मोहम्मद सिद्दीकी – सिल्वर टॉपर 🥇
*अज़फर दाही- सिल्वर टॉपर 🥇 *तनय सिंह – सिल्वर टॉपर 🥇 *परिव्या- सिल्वर टॉपर 🥇
*आरुष शुक्ला-सिल्वर टॉपर 🥇 *पूर्वी शर्मा-सिल्वर टॉपर 🥇 *आद्विक शुक्ला-सिल्वर टॉपर 🥇 *विवान-अचीवर
कांप्टीशन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया सेंटर प्रभारी कौशल यादव एवं शशी यादव हिमांशी मिश्रा ने मेडल प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को अध्यापकों को एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं बधाई दी तथा आगे लगन और जुनून के जीवन में अग्रसर रहें यह सफलताएं बच्चों के शिक्षा के प्रति लगन निष्ठा को दर्शाती है यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करते है और करें
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads