AMARSTAMBH

गौरव पथ स्थित डाॅ. बाजपेयी निवास में लगी भीषण आग

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

जिला मुख्यालय में फायर स्टेशन व टीम न होने से आग बुझाने पर हुई देरी लोगों में आक्रोश

बलौदाबाजार में आज सुबह गौरव पथ स्थित डा के एस बाजपेयी के घर में अचानक आग लग गयी जिससे संपूर्ण घर में रखा सामान जलकर राख हो गया वही डाक्टर बाजपेयी के तत्काल उठ जाने से जनहानि नहीं हुई और पूरा परिवार सुरक्षित रहा। वही डा रोहित बाजपेयी ने घर में रखे आग बुझाने के यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाये वही उन्होंने अपने परिवार को सबसे पहले सुरक्षित बाहर निकाला। जिससे परिवार सुरक्षित हो गया। और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी पर जबतक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। इससे लगभग करोड़ों रूपये की हानि होने की संभावना है। वही आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है

फायर स्टेशन दुर होने से होती है हानि

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय में फायर स्टेशन नहीं होने से अधिकांश जगहों पर समय पर टीम नहीं पहुंच पाती है जिससे जिला मुख्यालय में इस तरह आगजनी की घटनाओं में लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। फायर ब्रिगेड को बलौदाबाजार से लगभग 12 किमी दूर ग्राम अमेरा में जगह दी गयी है जिससे लोगों को समय पर सुविधा नहीं मिल पा रही है।

जिला मुख्यालय में फायर स्टेशन व टीम न होने से आग बुझाने पर हुई देरी लोगों में आक्रोश

शासन की फायर ब्रिगेड को लेकर इस अदुरदर्शिता से जिला प्रशासन व राज्य शासन के प्रति लोगों में काफी तीव्र आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय नागरिक गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि कि शासन शहर की व्यवस्था को लेकर नहीं ध्यान नही दे रही है और शासकीय जमीनों को भुमाफियायो को दे रही है वही अधिकांश जगहों में लोगों ने कब्जा कर रखा है जिस पर ध्यान देना आवश्यक है साथ ही फायर ब्रिगेड का स्थान बलौदाबाजार में रखना चाहिए।

नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि स्थिति गंभीर है जल्द ही फायर ब्रिगेड का स्थान जिला मुख्यालय में हो इसको लेकर कलेक्टर सहित मंत्री जी से चर्चा कर बलौदाबाजार में फायर ब्रिगेड का स्थान सुनिश्चित करने कहेंगे।

डा के एस बाजपेयी ने बताया कि घटना सुबह लगभग 4.30 बजे की है सुबह उन्हें तार जलने की बदबू आई कमरे से बाहर निकलकर देखा तो धुंआ भरा था तत्काल बच्चों को उठाया बडे़ बेटे ने आग बुझाने का प्रयास किया सफल नहीं हो पाये। वही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी पर फायर स्टेशन दुर होने से आग बुझाने पर देरी हुई जिससे सबकुछ जलकर राख हो गया पर घर के लोग सुरक्षित है यह बडी बात है। शासन को चाहिए कि फायर ब्रिगेड की टीम को बलौदाबाजार नगर में रखे ताकि तत्काल सहायता मिल सके।

हनुमान जी की तस्वीर सुरक्षित

इतनी बड़ी आगजनी के बीच हनुमान जी की तस्वीर सुरक्षित रही जो चर्चा का विषय रहा।

फायर ब्रिगेड की टीम ने की अथक मेहनत

फायर ब्रिगेड की टीम ने अथक मेहनत कर आग पर काबू पाया वही इस तरह की घटना पर तत्काल न पहुँच पाये इसका अफसोस है हमने पहले भी जिला मुख्यालय में फायर स्टेशन की मांग की है पर प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। यदि जिला मुख्यालय में स्थान मिल जाता है तो हम मुख्यालय में तत्काल पहुँच सकते हैं और बडी धन हानि रोकी जा सकती है।

आपको बता दे कि पूर्व में भी बलौदाबाजार में आगजनी की घटना हुई है और फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंचती है तब तक देर हो जाती है वही पिछले वर्ष 10 जुन की आगजनी की घटना में तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी जल गयी थी जिसकी भरपाई आज तक नहीं हो पाई जिसकी वजह से भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
देखना होगा कि इस घटना के बाद जिला प्रशासन व राज्य शासन क्या कदम उठाते हैं कि लोगों को फायर ब्रिगेड की जल्द सुविधा उपलब्ध हो सके।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads