AMARSTAMBH

गौ हत्या करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

 शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे ने किया था सामाजिक तथा न्यायिक कार्यवाही की मांग 

राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

 
मिली जानकारी एवं फूटेज के माध्यम से शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने बयान देते हुए कहा कि दामाखेड़ा स्थित गांव किरवई में हिंदू धर्म के युवक पोखन यदू के द्वारा गौ हत्या करते हुए धड़ को सर से अलग कर यह अंजाम दिया गया  जिसे हम भारतवासी हिंदू धर्म के सभी आमजन गौ माता को माँ का उपाधि देते हैं और मानव जाति में यदि किसी बच्चे कि माँ नहीं रहने पर गौ माता के दूध से बच्चों का पालन पोषण करते हैं और गौ माता के दूध को बड़े-बड़े यज्ञ पूजा जैसे मंगल कार्य में उपयोग करते हैं और इस गौ माता  के दूध को पीकर अपने शरीर को स्वस्थ एवं मजबूत बनाते हैं जिस गऊ माता को सरकार के द्वारा लावारिस की तरह छोड़ दिया गया था एवं पूर्व सरकार के द्वारा गौठान योजना चल रहा था उसे  ढप करके सभी गौठानों को खंडहर के रूप में छोड़ दिया गया है जिस कारण गौ माता चारे की लालच में किसी की बाड़ी या खेत में जाने पर किसानों के द्वारा डंडो एवं धारदार हथियारों से मारते है ऐसे में सरकार को गौ माता का सुरक्षा नीति बनाते हुए गौ माता की रक्षा करें जिस पर जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा जिला महासचिव ओमकार वर्मा महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, जिला सचिव खिलेंद्र सेन, संतोष नवरंगे, इंदल कुमार सिंह, छोटा यादव,ने यह प्रेस विज्ञप्ति न्यूज़ के माध्यम से जिला प्रशासन और सरकार से यह मांग किए जिस पर प्लीज प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कि गौ माता के हत्यारे पोखन यदु पिता लाला यदु निवासी किरवई को गिरफ्तार कर लिए हैं उसके कपड़ों पर भी रक्त लगा हुआ दिखा, तथा उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है
धारा 325 BNS,4,5,10,11 छग पशु क्रूरता परिरक्षण अधिनियम
के तहत यहां कार्यवाही हुई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads