AMARSTAMBH

ग्राम धुर्राबांधा में हुआ 72 वां नवधा रामायण का आयोजन

राघवेंद्र सिंह

बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुर्राबांधा में 72 वां वर्ष श्री अखण्ड नवधा रामायण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त ग्रामवासी व गांधी चौक युवा समिति के सभी सदस्यों ने श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासी के लिए सुख समृद्धि की कामना किया गया, साथ ही गांधी चौक के सभी युवाओं ने आयोजक समितियों के साथ अपना सहयोग प्रदान किया गया,एवं प्रभु राम की कथा सुनने का अवसर मिला रामायण विसर्जन एवं श्रद्धारा गंगा स्नान में शामिल होकर मानव जीवन को सफल बनाएं। कार्यक्रम में कलेशर, मोहन लाल, गांव के बाईगा अशोक मुन्ना वर्मा, हेमंत वर्मा पूर्व सरपंच, मंजू हेमचंद वर्मा नवनिर्वाचित सरपंच, कन्हैया वर्मा, कामता वर्मा, कमलेश वर्मा, नंदकिशोर, कृपा राम, टेकराम, प्रमोद वर्मा, विजय, सुखरतन, रामु, पिलाराम, दुखीत, जगदीश, मालीकराम, राकेश, विनोद, बलराम, मुकेश,सोनू,अजय, हेमंत, करण, गणराज, डाकेश्वर , उमेश, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व गांधी चौक युवा समिति के सभी सदस्यजन उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads