AMARSTAMBH

ग्राम पंचायत कुकुरदी के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर रहे अडिग,पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार…

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत कुकुरदी में ग्रामीणों ने सांवरा जाति के लोगों को शामिल किये जाने का विरोध करते हुए मतदान का बहिष्कार किया और घर पर ही बैठे रहे वही प्रशासन ने पुलिस की तगडी सुरक्षा व्यवस्था में सांवरा जाति के लोगों को जिला व जनपद पंचायत के लिए मतदान के लिए प्रेरित किया जिससे 198 सांवरा जाति के महिला पुरुष ने मतदान किया । वही अभी भी ग्रामीण अपनी मांग पर अडे हुए हैं कि इन्हें हम गाँव में शामिल नहीं करेंगे शासन इनकी अलग व्यवस्था करे या जहाँ मतदान पहले करते थे वही मतदान करने दे। हम उन्हें उनके अधिकार से वंचित नहीं कर रहे हैं । लेकिन उन्हें हम गाँव में शामिल नहीं करेंगे।


ग्राम पंचायत कुकुरदी के ग्रामीण एक जुट होकर सांवरा जाति के लोगों को पंचायत में शामिल नहीं किये जाने की मांग विगत दस वर्षों से करते आ रहे हैं जिसके चलते शासन ने पूर्व में सांवरा जाति के लोगों को बलौदा बाजार के वार्ड नंबर 2 में विधानसभा लोकसभा व नगरपालिका का चुनाव में शामिल करवाया था वही अब पुनः कुकुरदी में शामिल कर दिया जिसके चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि सांवरा जाति के लोग पहले बलौदा बाजार में रहते थे तथा वही मतदान करते थे। बाद में सौदर्यीकरण के दौरान उन्हें कुकुरदी बंजर में बसाया गया इसके बावजूद वे बलौदा बाजार में मतदान करते रहे हैं। पिछले चुनाव में भी उन्होंने हमारे विरोध पर प्रशासन ने वही मतदान करवाया। पर अब इस चुनाव में उन्हें पुनः कुकुरदी पंचायत में जोड़ दिया गया जिसका हम विरोध कर रहे हैं और इसी के चलते हमलोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है और आगे भी करेंगे।

वही ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर की समझाईश पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में सहयोग किया और सांवरा जाति के लोगों को जनपद व जिला पंचायत का चुनाव में मतदान करने दिया। लोगों का कहना है कि प्रशासन हमारी बातों को सुने समझे और सांवरा जाति के लोगों को उचित स्थान दे।
फिलहाल अपर कलेक्टर दीप्ति गौते की समझाईश का असर हुआ और शांति पूर्ण तरीके से मतदान करने में ग्राम पंचायत कुकुरदी के लोगों ने प्रशासन का साथ दिया।
देखना अब यह होगा कि जिला प्रशासन ग्राम पंचायत कुकुरदी के ग्रामीणों की समस्या का क्या उचित हल करवाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads