AMARSTAMBH

ग्राम पंचायत धाराशिव में नव निर्वाचित सरपंच सम्मे बाई पटेल व पंचगणों ने ली शपथ

 बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,

 जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के पश्चात् शुक्रवार दिनांक 7 मार्च कों सरपंचो का प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत धाराशिव में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सम्मे केशव पटेल एवं पंचगणों ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण कर अपने पदभार को संभाला। इस महत्वपूर्ण अवसर पर ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखा गया। समारोह में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि लोग अपनी नई पंचायत से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी विशेष रूप से मौजूद रहे। पंचायत सचिव मनोज मारकंडे ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सरपंच और सभी पंचगणों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के उपरांत पूर्व सरपंच बंशीलाल चेलक द्वारा वर्तमान सरपंच सम्मेबाई पटेल कों पंचायत की समस्त दस्तावेजों, लेखा जोखा ब्यौरा सहित गांव की जिम्मेदारी सौपी गयी तथा सभी पंचायत बॉडी का पुष्पमाला एवं ग़ुलाल से स्वागत भी किया। कार्यक्रम में सरपंच सम्मेबाई पटेल ने उपस्थित लोगों कों सम्बोधित करते हुए कहा मै आभारी हूँ कि आप सबने मुझ पर विश्वास जताया। मैं पूरे मन, निष्ठा और ईमानदारी से गांव के विकास के लिए कार्य करूंगी । यह पंचायत किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे गांव की है। हम सब मिलकर गांव को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ ही ग्राम पंचायत की नीतियां तय की जाएंगी, ताकि विकास कार्यों का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं को लेकर चर्चा की। गांव के बुजुर्गों ने तत्कालीक आवश्यक मुद्दों कों उठाया जिस पर सकारात्मक पहल करते हुए उचित समाधान किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने अपने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और आशा जताई कि यह नई पंचायत गांव को उन्नति की ओर ले जाएगी। इस शपथ ग्रहण समारोह ने पूरे गांव में उत्साह और आशा का संचार किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह पंचायत अपने वादों को कितना सफलतापूर्वक पूरा कर पाती है।

ग्राम पंचायत धाराशिव के वार्ड पंच

वार्ड 1मे कौशल रजक वार्ड 2मे उमेन्द्र राम वार्ड 3मे मीना बाई वार्ड 4मे कला पैकरा वार्ड 5 मे कुमारी बाई यादव वार्ड 6 मे दुरपति जायसवालवार्ड 7 मे लहर सिंह वार्ड 8 मे जमुना बाई वार्ड 9मे कीमा भारद्वाज वार्ड 10 मे मोहन लाल वार्ड 11मे  बंशी चेलक वार्ड 12 मे राम प्यारी वार्ड 13 मे रामकुमारी वार्ड 14मे कुमारी यदु वार्ड 15मे कंठे राम वार्ड 16 मे उषा लोधी वार्ड 17मे अजय भारद्वाज वार्ड 18 मे सुनीता चेलक।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads