AMARSTAMBH

ग्राम पंचायत सकरी के पंच, सरपंच को दिलाई गई पद एवं गोपनियता की शपथ

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 का निर्वाचन 23 फरवरी को सम्पन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी पत्र अनुसार निर्वाचित हुए पंचो एवं सरपंचों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम 7 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सकरी में निर्वाचित सरपंच एवं पंचों को भव्य समारोह आयोजित कर पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई ।नव निर्वाचित युवा सरपंच हरीश कुमार फेकर ने कहा कि गांव की मुलभूत समस्याओं पर प्रमुखता से ध्यान दिया जायेगा। विकास कार्य में कोई कमी नहीं होगी। गांव में मुख्य रूप से पेयजल की समस्या नाली निर्माण सही सभी छोटे-छोटे बड़े मूलभूत समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। गांव के विकास कार्य में पूर्व सरपंच एवं पंचों के साथ-साथ ग्राम वासियों का भी योगदान अपेक्षित है। गांव के सार्वजनिक स्थलों एवं गली-मोहल्लों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जायेगा। इस दौरान सरपंच हरीश कुमार फेकर पच बीरम साहू ओमप्रकाश साहू पूर्णिमा ध्रुव चित्ररेखा साहू ललिता फेकर मनीराम साहू लता साहू उर्मिला साहू शैल देवी यदु केंवरा यादव पंचराम साहू प्रेमलाल साहू लीलावती वर्मा सुनीता साहू विद्या भूषण वर्मा धनेश्वर वर्मा लेखनी फेकर रेखा टंडन कमलेश वर्मा सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा पद एवं गोपीता की शपथ दिलाया गया नवनिर्वाचित सभी जन प्रतिनिधियां द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के अनुसार सौंप गए सभी दायित्वों का निर्वहन शुद्ध अंतःकरण से करने राज्य शासन एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सर्वोत्तम क्षमता के अनुसार कार्य करने के साथ साथ ग्राम पंचायत क्षेत्र के भीतर स्वच्छता बनाए रखना पर्यावरण एवं जल संग्रहण के कार्यों सहित कुपोषण मुक्ति अभियान में सक्रिय सहयोग करने का संकल्प लिया गया शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच पुराइन साहू पंच सैल वर्मा उर्मिला साहू उर्मिला धीवर हेमीन कोसले दुलाउरीन साहू सावित्री वर्मा कुमारी फेकर पदमा साहू शारदा ध्रुव कमलेश साहू भारती वर्मा काशीराम साहू चंद्रकांत साहू पुनीत राम साहू नीलकंठ साहू बिहारी साहू ग्रामीण केशव साहू गीतम साहू भवानी साहू उधो राम वर्मा अजय कुमार साहू कृष्णा फेकर शालिक राम फेकर कविता वर्मा रोजगार सहायक देवयानी साहू कोटवार राम सुफल मानिकपुरी मनोज फेकर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads