AMARSTAMBH

ग्राम पंचायत सुनसुनीया में नवनिर्वाचित सरपंच रोशनी मांझी व पंचगणों ने ली शपथ,ग्राम विकास का लिया संकल्प

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

बलौदाबाजार जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुनसुनीया में नव निर्वाचित सरपंच रोशनी मांझी समेत पंचगणों ने आज एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और ग्राम विकास के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने नए जनप्रतिनिधियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। बताते चले कि इस ग्राम पंचायत सुनसुनीया में इस बार महिलाओं का दबदबा देखने को मिला, जहां सरपंच रोशनी मांझी सहित कुल 16 वार्डों में से 8 महिला पंचों ने शपथ ग्रहण कर पंचायत में अपनी जिम्मेदारियों का भार संभाला। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल रहा और बड़ी संख्या में ग्रामवासी इस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सरपंच रोशनी मांझी ने कहा कि ग्राम के समग्र विकास के लिए हम सब एकजुट होकर कार्य करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वच्छता, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना तथा सरकारी योजनाओं कों हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता होगी। पंचगणों ने भी अपने-अपने वार्डों के विकास हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल था, और सभी ने नई पंचायत टीम को शुभकामनाएं दीं। शपथ लिए पंचगणों में वार्ड क्रमांक 1में अधनबाई कैवर्त,वार्ड 2 में सनत कुमार,वार्ड 3 में पुरूषोत्तम केवट,वार्ड 4 से दादूलाल कैवर्त वार्ड 5 में नीलम साहू वार्ड 6 में कांति कैवर्त वार्ड 7 से हरिशचंद पटेल, वार्ड 8 से नारायण कैवर्त,वार्ड 9 से बिना कुमारी वार्ड 10 में जगत राम साहू, वार्ड 11 में मगली पटेल, वार्ड 12 में धनेश्वरी कुर्रे,वार्ड 13 में हिरोंदी पटेल, वार्ड 14 में रोहित कुर्रे, वार्ड 15 में सावित्री देवी कैवर्त तथा वार्ड 16 में उमेद राम घृतलहरे ग्रामवासियों को अब नव निर्वाचित पंचायत से कई उम्मीदें हैं, और सभी आशान्वित हैं कि आने वाले समय में सुनसुनीया पंचायत विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads