दीदारगंज – आजमगढ़ । फूलपुर विकासखंड क्षेत्र के रसावां गांव में विकास कार्यों की जांच से असंतुष्ट दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुनः विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग किया है।
फूलपुर विकासखंड क्षेत्र के रसावां गांव में शिकायतकर्ता इंद्रकुमार राय के जिलाधिकारी आजमगढ़ से शिकायत पर आठ बिंदुओं की जांच करने मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम मे अनिल कुमार अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड आजमगढ़ व खंड विकास अधिकारी विकासखंड फूलपुर पहुंची और पंचायत भवन की छत, मनरेगा, आवास, पोखरी, प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प आदि आठ बिंदुओं पर ग्रामीणों के बीच टीम द्वारा जांच की गई। जांच टीम मंगलवार देर शाम तक गांव में एक-एक बिंदुओं का बारीकी से जांच करती रही। वहीं शिकायतकर्ता व दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि जांच टीम आई और ग्राम प्रधान के प्रभाव में ठीक तरीके से जांच नहीं की और वापस चली गई। इसी बात की नाराजगी को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने पंचायत भवन पर विरोध प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी महोदय से पुनः जांच करने की मांग की। वहीं मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल हलीम भोनू ने बताया कि जांच टीम द्वारा जांच की गई है, जिसमें सब कुछ ठीकठाक पाया गया। इस मौके पर सुनील राय, ओमप्रकाश राय, सचिन , अखिलेश, रवि, सर्वेश यादव, दीपचंद, श्याम गौतम, धर्मेंद्र प्रकाश, शिकायतकर्ता इंद्रकुमार राय, प्रेम कुमार राय आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Post Views: 30