AMARSTAMBH

ग्राम वासियों ने तहसील दिवस पर प्रधान के खिलाफ कि शिकायत

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी


बिशारतगंज/बरेली ——–ब्लांक मझगवां के ग्राम एक ग्राम प्रधान पर विकास कार्य न कराए जाने को लेकर ग्राम शहबाजपुर मजरा हर्रे की गोटिया निवासी सुरेश देव पाल श्याम सिंह अशर्फीलाल प्रेमपाल प्रमोद जयपाल सुंदरलाल कमला देवी आदि भारी संख्या में प्रधान पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए आज तहसील दिवस पर पहुंचकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि आज तक प्रधान ने गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया है सभी हैंड पंप खराब हैं ऐसी गर्मी में पानी की किल्लत होने के बाद भी सही नहीं कराए गए हैं मात्र खानापूर्ति करके मरम्मत दिखाकर प्रधान पैसा निकाल लेते हैं गोटिया में पुष्टाहार का भी वितरण नहीं किया गया है पूछने पर कहते हैं कि पुष्टाहार ऊपर से नहीं आ रहा है गांव वीडियो ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सचिव को रुपए दिलवाते हैं गांव में एक देवस्थान है गांव वासी पूजा अर्चना व जल चढ़ाने जाते हैं देवस्थान पर जाने का रास्ता इतना खस्ता हाल है जिससे लोगों को काफी परेशानियां होती हैं कई बार इस रास्ते को बनवाने के लिए भी प्रधान को अवगत कराया गया है मगर आज तक नहीं बनवाया गया ग्राम प्रधान कहता है कि तुमने हमें वोट नहीं दिया है इसलिए कोई भी काम नहीं होगा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads