AMARSTAMBH

ग्राम सत्तारवाला में पुलिस ने गाव में चलाया जागो अभियान

भोपाल सिंह
नगीना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं से लोग बेहद परेशान है जिसके चलते नगीना देहात के ग्राम सत्तार वाला में रविवार की रात 2:00 बजे थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव वालों को जागरूक किया। जिसमें गांव में पुलिसकर्मी पैदल गश्त करते नजर आए और लोगों को जागरूक किया। उनका लोगों को जागरूक करने का एक ही मकसद था। की क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं से लोगों को निजात मिल सके और लोग सतर्क रहे । जिसके चलते नगीना देहात के ग्राम सत्तारवाला में तकरीबन रात 2:00 बजे थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव सत्तारवाला में पहुंचे और लोगों को जागरूक किया थाना अध्यक्ष संजय कुमार और चौकी इंचार्ज ललित कुमार शर्मा ने गांव की हर गलियों में पैदल गश्त किया और गांव वालों ने भी भरपूर सहयोग किया। जिसमें सत्तारवाला के पत्रकार मोहम्मद शादान के साथ स्थाई ग्राम वासी मोहम्मद फिरोज अंजार इरशाद अहमद मोहम्मद शमी इलिया शाहिद अली आदि लोग मौजूद रहे। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads